चंदौली में परीक्षा देकर बाइक से घर जा रही युवती बीच रास्ते में गायब, परिजनों ने थाने में दी तहरीर
Thu, 9 Feb 20231675944742739

चन्दौली। खबर जनपद चंदौली से है,जहां मुगलसराय चकिया तिराहे से परीक्षा देकर वापस घर जा रही एक युवती गायब हो गई है। जिसको लेकर परिजनों ने मुगलसराय थाने में तहरीर दी है। आपको बता दें कि चकिया थाना अंतर्गत शिकारगंज बदिया निवासी मोहम्मद वकील 20 वर्षीय पुत्री सलमा बानो बुधवार को अपने चचेरे भाई जैनुल के बाइक पर बैठकर वाराणसी में गाजीपुर रोड एसएससी की परीक्षा देने के लिए गई हुई थी।
वही परीक्षा देकर वापस शाम को अपने चचेरे भाई के साथ वापस आ रहे थी, तभी मुगलसराय चकिया तिराहे पर बाइक रुकी। वही चचेरा भाई बगल में कहीं पानी पीने के लिए चला गया। जब आया तो सलमा बानो गायब मिली,परिजन बुधवार देर रात तक सलमा बानो को तलाशता रहा लेकिन कहीं अता पता नहीं चला, थक हार कर परिजनों ने मामले को लेकर मुगलसराय थाने में तहरीर दे दी है।