×

चंदौली में परीक्षा देकर बाइक से घर जा रही युवती बीच रास्ते में गायब, परिजनों ने थाने में दी तहरीर

चंदौली में परीक्षा देकर बैक से घर जा रही युवती बीच रास्ते में हुई गायब, परिजनों ने थाने में दी तहरीर

चन्दौली। खबर जनपद चंदौली से है,जहां मुगलसराय चकिया तिराहे से परीक्षा देकर वापस घर जा रही एक युवती गायब हो गई है। जिसको लेकर परिजनों ने मुगलसराय थाने में तहरीर दी है। आपको बता दें कि चकिया थाना अंतर्गत शिकारगंज बदिया निवासी मोहम्मद वकील 20 वर्षीय पुत्री सलमा बानो बुधवार को अपने चचेरे भाई जैनुल के बाइक पर बैठकर वाराणसी में गाजीपुर रोड एसएससी की परीक्षा देने के लिए गई हुई थी।

 

 

वही परीक्षा देकर वापस शाम को अपने चचेरे भाई के साथ वापस आ रहे थी, तभी मुगलसराय चकिया तिराहे पर बाइक रुकी। वही चचेरा भाई बगल में कहीं पानी पीने के लिए चला गया। जब आया तो सलमा बानो गायब मिली,परिजन बुधवार देर रात तक सलमा बानो को तलाशता रहा लेकिन कहीं अता पता नहीं चला, थक हार कर परिजनों ने मामले को लेकर मुगलसराय थाने में तहरीर दे दी है।

 

 

चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने 3 तस्करों सहित लाखों रुपए का गाँजा किया बरामद

चंदौली। जनपद में नक्सल प्रभावित नौगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने तीन गाजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 69 किलो 300 ग्राम गाजा बरामद हुआ है। पुलिस की माने तो गाजा की अनुमानित कीमत 10 लाख 35 हजार रूपए बताई जा रही है। सभी तस्कर वैगनार कार से गाजा की तस्करी करते थे। पकड़े गए तस्करों में दो तस्कर सोनभद्र व एक जौनपुर का निवासी बताया जा रहा है। तस्करों ने बताया कि बिहार के कैमूर जिले के भभुआ से अंगद यादव नाम के व्यक्ति से वे गांजा लेकर जौनपुर जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कौवाघाट पुल के पास से उन्हें गिरफ्तार किया है वहीं मौके से दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

Share this story