चंदौली में तहसील दिवस का आयोजन, 65 प्रार्थना पत्रों में से 5 का हुआ त्वरित निस्तारण

चंदौली। सदर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा की अध्यक्षता में जन समस्याओं की सुनवाई की गई। इस दौरान फरियादियों द्वारा कुल 65 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 5 मामलों का त्वरित निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष आवेदनों पर संबंधित विभागों द्वारा सुनवाई की प्रक्रिया जारी है।
उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, किसी भी व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर तत्काल किया जाए और उसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को समयबद्ध रूप से प्रेषित की जाए।
जनहित में आयोजित इस तहसील दिवस पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।