×

Chandauli News: सैयदराजा पुलिस टीम को सघन चेकिंग के दौरान मिली सफलता

Chandauli News: सैयदराजा पुलिस टीम को सघन चेकिंग के दौरान मिली सफलता

 

 

Chandauli News: डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब व पशु तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व  क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे एक कंटैनर से 20 गोवंशों को बरामद करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

 

घटनाक्रम


दिनांक 14.03.2024 को  प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर उ0प्र0 की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को एक टाटा डीसीएम मे क्रूरता पुर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं। 
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा व उ0नि0 दिलीप श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा नौबतपुर पुलिस बूथ के पास सघन चेकिंग लगाकर घेराबंदी की गयी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को घेराबंदी रोका गया।

 
बरामद वाहन की तलाशी के दौरान कुल 20 राशि गोवंश (जिसमें 16 राशि जिन्दा व 04 राशि मृत) बरामद किया गया तथा संगठित गिरोह के कुल चार शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस को चकमा देने की नीयत से पशु तस्करों द्वारा टाटा डीसीएम वाहन के ऊपर त्रिपाल बिछाकर गोवंशों को क्रूरता पूर्वक मुंह व पैर बांधकर लादा गया था । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर उक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 36/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि. व 11 पशु क्रू.नि.अधि. व 429 भा.द.वि. थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली  का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

नाम पता अभियुक्तगण


1.मो0 रेहान पुत्र  मो0 खालिद निवासी सतरीक (करियाना) थाना सतरीक जनपद बाराबंकी उ0प्र0 उम्र करीब 30 वर्ष।

 
2.उस्मान पुत्र बाबू निवासी वार्ड नं. 01 इस्लाम नगर थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 28 वर्ष। 


3.सद्दाम पुत्र अजमेरी निवासी वार्ड नं. 01 इस्लामनगर थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी उ0प्र0 उम्र करीब 26 वर्ष। 


4.अंसार पुत्र एहसान अली निवासी ग्राम टसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी उ.प्र. उम्र करीब 30 वर्ष। 


गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान


नौबतपुर पुलिस बूथ नेशनल हाइवे


पूछताछ अभियुक्त


पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि टाटा डीसीएम संख्या यूपी 41 बीटी 5799 के वाहन स्वामी मो. सोनू पुत्र मो. मुस्तफा निवासी मकसूद काटा रसौली नवाबगंज जनपद बाराबंकी उ.प्र  का रहने वाला है। वह तथा उसके अन्य साथी और हम चारो लोग मिलकर रायबरेली व अन्य जगहों से घुमन्तु आवारा पशुओ को एक जगह इकट्ठा करते है और वाहन मालिक के कहने पर व उसके साथ डीसीएम वाहन में लादकर वध  हेतु बिहार के सीवान करबला के रास्ते हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। इसमे हम लोगो को और लोग भी मदद करते है जो रास्ते तथा पुलिस से बचने में हम लोगो की रैकी कर मदद करते है।

 
बरामदगी का विवरण


20 राशि गोवंश 16 राशि जीवित व 04 राशि गोवंश साड़ 01 कन्टेनर ट्रक सं0 UP 41 BT 5799 04 मोबाइल फोन  मय चिटबन्दी कुल 800 रुपया नगद मिला। 



गिरफ्तारी व बरामदगी में पुलिस टीम का विवरण


निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चन्दौली।


उप निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव।


हे0का0 अनिल सरोज।


का0 आरक्षी देवेन्द्र।

 
का0 अजीत मिश्रा। 


का0 रामबाबू।

 
का0 अजय पटेल।

 
का0 सोनू सिंह।

 
का0 गौरव राय।

 
का0 जितेन्द्र।

Share this story