×

राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में छात्राओं को उनके अधिकारों व सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में छात्राओं को उनके अधिकारों,सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों सहित साइबर अपराधों व सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

चंदौली। क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में छात्राओं को उनके अधिकारों,सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों सहित साइबर अपराधों व सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर जागरूक किया गया। दिनांक 07.10.2024 को ‘‘मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर, राजेश कुमार राय द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा जनपद चन्दौली में छात्राओं/बालिकाओं/महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में छात्राओं को उनके अधिकारों,सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों सहित साइबर अपराधों व सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरुक करें और उन्हें बतायें कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930/112 पर दें। जिससें समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके।

Share this story

×