चंदौली में सौतेली बहन ने पैतृक भवन को फर्जी तरीके से बेचा, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
चंदौली। चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के हनुमानपुर निवासी एक पीड़ित युवक ने शुक्रवार को प्रार्थना पत्र देकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। हनुमानपुर का रहने वाले सिद्धार्थ कुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरी सौतेली बहन ने कूटरचित तरीके से कागजात बनवाकर हमारे पैतृक मकान को बेच दिया है।
आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस को मिलाकर मकान में कब्जा दिला दिया गया है। बताया कि जबरन हमारे मकान से सारा सामान खाली करवाकर कब्जा किया गया। बताया कि मैं और मेरी मां मुगलसराय थाना पर बहुत गिड़गिड़ाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिलहाल पीड़ित युवक ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
Share this story
×