छठ पूजा के दौरान मानसरोवर तालाब पर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे एस पी की टीम ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा
चंदौली,डीडीयू नगर। आज छठ महापर्व के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए अलीनगर स्थित मानसरोवर तालाब पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लंघे ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
उनके साथ एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी, अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा, महिला इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह,रमेश यादव और पूजा कौर समेत अन्य पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लंघे ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया और महिला पुलिसकर्मियों को घाटों पर तैनात करने की योजना की समीक्षा की।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने कहा कि घाटों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है जिससे श्रद्धालु सुरक्षित ढंग से पूजा कर सकें। क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि क्राउड मैनेजमेंट के लिए विशेष टीमें लगाई जा रही हैं, और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध हो।
छठ पर्व के दौरान तालाब की गहराई को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और निर्धारित सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।