×

एसपी आदित्य ने देर रात फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस,दो निरीक्षक व आधा दर्जन से अधिक चौकी प्रभारी बदले, पढिए पूरी खबर...

चंदौली SP आदित्य लांघे ने जिले में क़ानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के कार्य क्षेत्र में किये परिवर्तन..

चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे ने जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर लगातार सक्रिय हैं। विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों को देखते हुए फेरबदल जारी है।इनके कार्यकाल में जरा सी लापरवाही पर गांज गिरना तय माना जाता है।ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी भी पूरी तरह चौकन्ना रहते हैं।

वहीं सोमवार की देर रात एसपी आदित्य ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए दो निरीक्षकों के साथ साथ ग्यारह उपनिरीक्षकों का भी इधर से उधर तबादला कर दिया। जिसमें सभी चौकी प्रभारी ही शामिल है।

तबादला करने वालों में मुख्य रूप से निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव को थाना सैयदराजा से निरीक्षक अपराध थाना सैयदराजा, निरीक्षक दुर्गेश यादव को चौकी प्रभारी कस्बा चंदौली से निरीक्षक अपराध थाना चंदौली, उपनिरीक्षक अनन्त भार्गव को चौकी प्रभारी अमदहां थाना नौगढ़ से चौकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर, उपनिरीक्षक मनोज तिवारी को चौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा थाना नौगढ़ से चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार थाना मुगलसराय, उपनिरीक्षक अमित सिंह को चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार मुगलसराय से चौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा थाना नौगढ़, उपनिरीक्षक अजय कुमार को थाना अलीनगर से चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी नगवा थाना धानापुर से चौकी प्रभारी आलू मिल थाना अलीनगर, उपनिरीक्षक खुश्बू यादव को चौकी प्रभारी आलू मिल थाना अलीनगर से चौकी प्रभारी महिला पुलिस चौकी थाना चकिया, उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह को चौकी प्रभारी शिकारगंज थाना चकिया से चौकी प्रभारी कचहरी थाना चंदौली, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी कचहरी चंदौली से चौकी प्रभारी नगवां थाना धानापुर, उपनिरीक्षक यज्ञ नारायण यादव को थाना चंदौली से चौकी प्रभारी शिकारगंज थाना चकिया, उपनिरीक्षक हेमंत यादव को चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय से चौकी प्रभारी अमदहां थाना नौगढ़, उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह को पुलिस लाइन से जन शिकायत प्रकोष्ठ में भेजा गया है।

वहीं एसपी ने अगली सुबह ही इन सभी को अपने नये जगहों पर पहुंचकर चार्ज लेने के साथ ही कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

Share this story