×

समाजसेवी वैभव पांडे उर्फ छोटू ने गरीब असहाय के बीच किया साड़ी, कंबल वितरण

वाराणसी।
वाराणसी। रविवार को शहडीह गांव में कंबल और साड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चोलापुर के शहडीह गांव निवासी समाजसेवी वैभव पांडे उर्फ छोटू के नेतृत्व में 150 जरूरतमंदों को कंबल और  80 महिलाओं को साड़ी वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मार्कण्डेय महादेव कैथी महंत उमेश गिरी, डॉ.रमेश प्रताप शाही, मनीष गिरी,ज्योति जयानंद पांडे, पंकज गिरी, राजेश पटेल, अवधेश पांडे, अभिषेक विश्वकर्मा, विजय शंकर पांडे, हिमांशु चतुर्वेदी, प्रद्युम्न चौबे मौजूद रहे।

Share this story

×