×

चंदौली में चरवाहे की गला रेतकर हत्या, पहले बदमाशों ने मांगी खैनी फिर रेत दिया गला

चंदौली में चरवाहे की गला रेतकर हत्या, पहले बदमाशों ने मांगी खैनी फिर रेत दिया गला

चंदौली। जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के गुलाल बंधी के जंगल में शनिवार को सुबह एक चरवाहे की हत्या कर दी गयी। आपको बता दें कि चरवाहे से पहले बदमाशों ने खैनी मांगी और फिर गला काटकर उसकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार पंडी गांव निवासी राजेश खरवार (45) सुबह गुलाल बंधी के पास जंगल में रनिहवा घाट रमटा पहाड़ पर अपनी दो सौ बकरियां लेकर चराने गया था। परिवार वालों के अनुसार तीन-चार बदमाश जंगल में पहुंचे और उन्होंने राजेश से खैनी मांगी। इसके बाद किसी बात पर राजेश का बदमाशों से विवाद हो गया। इस पर बदमाशों ने धारदार हथियार से राजेश के गले पर वार कर दिया। इससे लहुलूहान होकर राजेश गिर पड़ा और तड़पता रहा। इसके बाद बदमाश भाग गए।

 

आसपास मौजूद दूसरे चरवाहों की सूचना पर शिकारगंज पुलिस चौकी प्रभारी यज्ञ नारायण यादव पहुंचे और राजेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि बदमाश बकरी लूटने आए थे। अपनी योजना में असफल होने पर उन्होंने राजेश की हत्या कर दी। वहीं, राजेश के मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

 

पिता चुल्लही, माता कलावती, पत्नी अनीता, भाई गुड्डू, सुभाष, गुरुदेव, वीरेंद्र रो-रो कर बेहाल हो गए। वहीं देर शाम एसपी आदित्य लांग्हे, एएसपी अनिल कुमार, सीओ चकिया राजीव सिसोदिया, कोतवाल अतुल प्रजापति भी पहुंचे। एसपी ने कहा कि हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Share this story

×