स्व. रामनरेश सिंह की स्मृति में कंबल वितरण, 500 जरूरतमंदों को मिली राहत
चंदौली। ग्राम सभा सहेपुर (सैफपुर), विकास खंड चहनिया में सामाजिक सेवा की मिसाल पेश करते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड के मानद सदस्य अम्बरीश सिंह भोला के दादा स्वर्गीय रामनरेश सिंह की स्मृति में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख चहनिया अरुण जायसवाल मौजूद रहे। उन्होंने स्वर्गीय रामनरेश सिंह के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं और ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक अम्बरीश सिंह भोला ने कहा कि उनके दादाजी हमेशा समाजसेवा में अग्रणी रहे। उनकी स्मृति में जरूरतमंदों की सेवा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने आगे भी इस तरह के जनसेवा कार्य जारी रखने की बात कही।

इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष सिंह रघुवंशी, अतुल रघुवंशी, शैलेश चंद्र यादव, मोहित राय, दीपक सिंह, अशोक यादव, हरिश्चंद्र यादव, तेज बहादुर शर्मा, संतोष खरवार, ई. अनिल सिंह सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
