वाराणसी में सम्पन्न हुई विद्यालयी रायफल व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता, जगदम्बा शिक्षण संस्थान के राजवीर सिंह ने किया स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा

वाराणसी। जनपद के बी. पी. गुजरात विद्या इंटर कॉलेज, भैरोनाथ के तत्वावधान में आयोजित माध्यमिक विद्यालयी रायफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन पूर्वांचल शूटिंग रेंज, वाराणसी में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी निशानेबाजी कला का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना को प्रोत्साहित करना था। पूरे आयोजन के दौरान खेल प्रेम और प्रतिस्पर्धा की अद्भुत झलक देखने को मिली।
इस प्रतियोगिता में जगदम्बा शिक्षण संस्थान उ० मा० वि० मैढ़ी के छात्र राजवीर सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। अपनी सटीक निशानेबाजी से उन्होंने सभी को प्रभावित किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राजवीर की इस सफलता से न सिर्फ विद्यालय, बल्कि परिवार और क्षेत्र का भी मान बढ़ा।
राजवीर की उपलब्धि से विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अच्युतानन्द पाण्डेय, प्रधानाचार्य, खेल सचिव सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। विजेता छात्र के पिता मनीष कुमार सिंह ने अपने पुत्र की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और आयोजकों का आभार जताया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। पूरे दिन परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।