Chanduali News: धूमधाम से मनाई गई सरदार पटेल की जयंती, एकता और अखंडता की ली शपथ
सकलडीहा। क्षेत्र में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को सरकारी,गैर सरकारी,विद्यालयो,राजनीतिक दलों व विभिन्न संगठनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लोगो ने देश की एकता और अखंडता की शपथ ली।तथा सरदार पटेल के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात दोहराई।
सकलडीहा पीजी कालेज में प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार पांडेय,तहसील कार्यालय में एसडीएम अनुपम मिश्रा,क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ राजेश राय, ब्लाक कार्यालय में बीडीओ के.के सिंह,डायट पर प्राचार्य डॉ. माया सिंह,कोतवाली मे कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या,सकलडीहा इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ. एस. के लाल तो बृजन्नदनी स्कूल में प्रबंधक अखिलेश अग्रहरी,एम्ब्रोसिया एकेडमी में प्रबंधक अरविंद सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने उनके विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया।
इससे पूर्व सभी संस्थानों में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।