×

चन्दौली में समाजवादी विधायक व वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

चन्दौली में समाजवादी विधायक व वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

चंदौली। चंदौली जिले के बिछिया धरना स्थल से जहाँ समाजवादी पार्टी के विधायक व जिलाध्यक्ष सहित हजारों कार्यकताओ में भारी आक्रोश देखने को मिला है। आपको बताते चले की कुछ रोज पहले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद लाल जी सुमन काफिला पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया था। जिसमे लाल सुमन का गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी।


जिसको लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा करणी सेना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले की निंदा की जा रही है। इस धरने में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं।

Chandauli

 

प्रभु नारायण यादव (विधायक सकलडीहा), सत्य नारायण राजभर (जिलाध्यक्ष सपा), और मनोज सिंह डब्लू (पूर्व विधायक सैदराजा व राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी) ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

चंदौली।


प्रदर्शन के दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जिस प्रकार राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के गाड़ी के ऊपर टायर फेककर गाड़ी का एक्सीडेंट कराने का काम किया गया है। यह बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में  जब सांसद सुरक्षित नही है तो जनता कहाँ से सुरक्षित रहेगी।

चंदौली।


समाजवादी पार्टी के चन्दौली जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के ऊपर भाजपा संगरक्षित करणी सेना के लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसको लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

चंदौली।


सपा के विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि भाजपा के इशारों पर करणी सेना के लोग हमारे राज्य सभा सांसद रामजी लाल यादव के ऊपर लगातार हमला कर रहे हैं। जिसके लिए पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग ज्ञापन देकर राष्ट्रपति महोदया से राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हैं।

Share this story

×