×

चन्दौली में 35.60 लाख कैश बरामद, वाराणसी से बंगाल जा रहा था पैसा

Operation Satark, DDU Junction news, RPF GRP cash seizure, Chandauli news, Income Tax investigation, illegal cash recovered, RPF success, railway security operation, West Bengal passenger, Indian Railways news

चंदौली। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बुधवार रात रेलवे सुरक्षा बल (RPF), सीपीडीएस टीम और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। जांच के दौरान एक संदिग्ध यात्री के पास से ₹35,60,000 (पैंतीस लाख साठ हजार रुपये) नकद बरामद किया गया।

03 सितंबर की रात करीब 7:50 बजे गश्त के दौरान पैदल गामी पुल पर टीम ने एक यात्री को तेज़ी से जाते देखा। शक होने पर तलाशी ली गई, तो उसके पिट्ठू बैग से लाखों रुपये नकद मिले। पूछताछ में यात्री कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया और केवल इतना बताया कि वह वाराणसी से पश्चिम बंगाल रुपये लेकर जा रहा था।

Operation Satark, DDU Junction news, RPF GRP cash seizure, Chandauli news, Income Tax investigation, illegal cash recovered, RPF success, railway security operation, West Bengal passenger, Indian Railways news

पकड़े गए यात्री की पहचान आशीष दुआ (39 वर्ष) पिता मदन चंद्र दुआ निवासी सूरतपुर, हरिरामपुर, वेस्ट मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है


बरामद कैश और यात्री को RPF पोस्ट DDU लाकर आयकर विभाग को सूचना दी गई। रात करीब 11 बजे आयकर विभाग की टीम—राजेश कुमार (आयकर अधिकारी) और दीपक कुमार (MTS)—मौके पर पहुंची। विभाग ने 35.60 लाख रुपये जब्त कर आरोपी से पूछताछ शुरू की।

अब मामले की आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई आयकर विभाग, वाराणसी द्वारा की जाएगी।

Share this story