चन्दौली में 3 सपेरों सहित 5 साँपो को आरपीएफ ने डीडीयू जंक्शन पर पकड़ा

चन्दौली। डीडीयू जंक्शन उप निरीक्षक रामनरेश राम, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव आरक्षी बबलू कुमार सभी रेलवे सुरक्षा बल /पोस्ट /डीडीयू निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में दौराने गस्त/चेकिंग समय लगभग 10/00 बजे डीडीयू प्लेटफार्म संख्या -3- 4 के पूर्वी छोर पर तीन व्यक्तियों को संदेहास्पद अवस्था में पाया गया।
शक होने पर पूछताछ करने पर उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। बल्कि बताया गया कि हम लोग अपने झोले में सांप रखे हैं, तथा घूम घूम कर यात्रियों को दिखाकर उनसे पैसे मांगते हैं।
आगे पूछने पर अपना नाम व पता बताया क्रमश-
(1)शरीक नाथ पुत्र उत्तम नाथ निवासी- हंसाफोरवा , थाना -भदोकर, जिला -रायबरेली (उत्तर प्रदेश)
( 2) मनीष पुत्र आजाद नाथ एवं
(3) साहुल पुत्र राहुल पता सभी उपरोक्त बताया। बाद उक्त तीनों के झोले से कुल 05 अदद जिंदा सर्प पाया गया, बाद सभी तीनों व्यक्तियों को बरामद सर्प सहित रेलवे सुरक्षा बल /पोस्ट /डीडीयू पर लाया गया त्तथा वन विभाग को सुपुर्द किया गया अग्रिम कार्यवाही वास्ते। उक्त बरामद सापों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है जिसकी जांच की जा रही है।