×

राजवीर सिंह ने ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ में झोंका निशाना, बने चंदौली के गौरव

राजवीर सिंह ने ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ में झोंका निशाना, बने चंदौली के गौरव

चंदौली। बनारस शूटिंग अकादमी के युवा निशानेबाज़ राजवीर सिंह ने हाल ही में आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


राजवीर ने प्रतियोगिता में 400 में से 371 अंक अर्जित कर यह शानदार उपलब्धि अपने नाम की, जिससे पूरे पूर्वांचल में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

देशभर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच राजवीर ने अपने सटीक निशाने, आत्मविश्वास और स्थिरता के दम पर सभी को पछाड़ दिया। उनकी तकनीकी दक्षता और एकाग्रता पूरे मुकाबले के दौरान चर्चा का विषय रही।

बनारस शूटिंग अकादमी के प्रशिक्षकों ने राजवीर की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “राजवीर की सफलता उनके निरंतर अभ्यास, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। वह बचपन से ही शूटिंग के प्रति गहरी लगन रखते हैं और रोजाना घंटों अभ्यास करते हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।”

अकादमी के निदेशक एवं प्रशिक्षक दल ने राजवीर को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

राजवीर सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शकों और परिजनों को देते हुए कहा, “मेरे खेल में मेरे गुरु, अकादमी शिक्षक और मेरे गार्जियन ही मेरे मार्गदर्शक हैं। उनके सहयोग से ही मैं इस मुकाम तक पहुंच सका हूँ।”

राजवीर की इस जीत ने न सिर्फ बनारस शूटिंग अकादमी को गौरवान्वित किया है, बल्कि चंदौली जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी प्रस्तुत किया है।

Share this story