×

जनहितकारी छवि वाले थाना प्रभारियों का हुआ स्थानांतरण, सौंपी गईं नई जिम्मेदारियां...

जनहितकारी छवि वाले थाना प्रभारियों का हुआ स्थानांतरण,  सौंपी गईं नई जिम्मेदारियां...

 
चंदौली। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एसपी आदित्य लांगहे ने थाना प्रभारियों की भूमिकाओं में बदलाव किया है। इस क्रम में सदर और बबुरी थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है।

कानून के प्रति निष्ठा और जनता के प्रति संवेदनशीलता के लिए प्रसिद्ध सदर थाना प्रभारी, जिनकी पहचान अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख और जनता के प्रति हंसमुख व्यवहार के लिए थी, को अब साइबर सेल का प्रभार सौंपा गया है। जनता में खासे लोकप्रिय रहे इस अधिकारी ने अपने कार्यकाल में शराब व गौ तस्करी जैसे गैरकानूनी कार्यों पर सख्ती से लगाम लगाई थी, जिससे अपराधियों में उनका खौफ बना हुआ था।

इसके अलावा, पुलिस लाइन में कार्यरत राजेश सिंह को सदर कोतवाली का चार्ज सौंपा गया है, जबकि वाचक पुलिस अधीक्षक रहे विंदेश्वरी प्रसाद पांडेय को बबुरी थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही बबुरी थाना प्रभारी अनिल पांडेय को वाचक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

एसपी आदित्य लांगहे ने सभी नए पदस्थापित अधिकारियों को तुरंत नए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

Share this story