×

मरीज ने सीएमओ से की शिकायत, जन औषधि केंद्र के बजाए डॉक्टर साहब बाहर से मंगवा रहे दवा

मरीज ने सीएमओ से की शिकायत, जन औषधि केंद्र के बजाए डॉक्टर साहब बाहर से मंगवा रहे दवा

चंदौली। शासन स्तर से मरीजों को सस्ते दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अस्पतालों पर जन औषधि केन्द्र खोलवाया जा रहा है। खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वाई के राय जन औषधि केन्द्र के माध्यम से सस्ते दर पर मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें हैं वहीं कुछ उनके ही चिकित्सक मरीजों की जेब ढीली करने पर आमादा हैं। धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुडा मामला सीएमओ के यहां आया। मरीज राजेश विश्वकर्मा व ओमप्रकाश द्वारा शिकायती पत्र सौंप कर जांच कर आवश्यक कार्यवाही की गुहार लगायी गयी है।

चंदौली


राजेश विश्वकर्मा व ओमप्रकाश द्वारा सीएमओ को दिए गए शिकायती पत्र में यह आरोप लगाया गया है कि वह इलाज के लिए गुरुवार को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। अस्पताल से सरकारी पर्चा कटाया गया। फिर वहां तैनात एक चिकित्सक के पास पहुंचे जहां चिकित्सक द्वारा सरकारी पर्चा के साथ साथ सादा पर्चा पर दवा लिखा गया। अस्पताल के जन औषधि केन्द्र की दवा पर विश्वास न जताते हुए बाहर से दवा लेने को कहा गया।

आरोप यह भी है कि बाहर से ली गयी दवा की कीमत जहां 250 रुपए थी वहीं वह दवा जन औषधि केन्द्र पर महज 100 रुपए में ही मिल जाती। ऐसे मे खुद को ठगा महसूस कर मरीजों ने सीएमओ से लिखित शिकायती पत्र सौंपकर दोषी चिकित्सक के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की गयी है। इस संबंध मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय का कहना है कि मामला संज्ञान मे आया है। मरीज द्वारा शिकायत मिला है वास्तविकता जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Share this story