चन्दौली में पतंजलि परिवार ने धूमधाम से मनाई होली मिलन समारोह

चन्दौली। स्थानीय कस्बा के एक लान में गुरुवार को सायंकाल पतंजलि परिवार द्वारा बड़े ही धूमधाम से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वही कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सीएमओ डा० दूधनाथ यादव , सूर्यमुनी तिवारी, विश्व बंधुत्व से सम्मानित परशुराम सिंह, पतंजलि के जिला संयोजक राजेश योगी व संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहां कि भारत भूमि के संस्कार वास्तव में एक ऐसी अनमोल विरासत है, जो सदियों से एक परंपरा के रूप में प्रचलित है।
जो समाज में एकता भाव की स्थापना करने का मार्ग प्रशस्त करता है। वर्तमान में जहां परिवार टूट रहे हैं, वहीं समाज में अलगाव की भावना भी विकसित होती जा रही है। इस भाव को समाप्त करने के लिए हमारे त्यौहार हर वर्ष पथ प्रदर्शक बनकर आते हैं, लेकिन विसंगति यह है कि हम इन त्यौहारों को भूलते जा रहे हैं।
लेकिन समय - समय से ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपनी भारतीय संस्कृति सभ्यता को विकसित करने में कामयाब रहते हैं।
वही पतंजलि के जिला संयोजक राजेश योगी ने कहा कि भारत की संस्कृति व सभ्यता की पहचान त्यौहारों के माध्यम से देखने को मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ० दूधनाथ यादव ने कहा कि सभी जाति धर्म समुदाय की झंडा का रंग अलग हो सकता है, लेकिन होली त्यौहार में सभी रंगों का मिलन से अनेकता में एकता की पहचान कराती है ।
लोग वर्षों से नाराजगी तथा आपसी मतभेद को भुलाने का मौका होली में मिलता है।इस दौरान पतंजलि योग समिति द्वारा नियमित रूप से योग कक्षाएं संचालित करने वाले योग शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान मारकंडे प्रधान , बसंत लाल गुप्ता (ग्राम प्रधान बबुरी), हीरालाल मौर्य, कैलाश नाथ , डॉ विनोद श्रीवास्तव, डॉ विष्णु आनंद, आनंद प्रताप सिंह (ग्रापए अध्यक्ष), सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार बिंद व अंजनी कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से किया।