सैयदराजा में नगर पंचायत अध्यक्ष के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु प्रेक्षक राजेश कुमार गुप्ता का आगमन
चंदौली। नगर पंचायत अध्यक्ष सैयदराजा का स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कराने हेतु प्रेक्षक राजेश कुमार गुप्ता, अपर आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी का जनपद में आगमन हो चुका है। इनका प्रवास लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में है।
निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या एवं सुझाव हेतु कोई भी प्रत्याशी/राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि प्रेक्षक महोदय से मिल कर या उनके मोबाइल नंबर (9454417025) पर संपर्क कर अपनी बात रख सकते है।इसके साथ ही प्रेक्षक महोदय के लाइजनिंग ऑफिसर सुभाष चंद्र के मोबाइल नंबर (9454465611) एवं गेस्ट हाउस के लैंड लाइन नंबर (05412297026)पर भी संपर्क किया जा सकता है। प्रेक्षक महोदय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
Share this story
×