×

चंदौली में गंगा घाट पर स्नान के दौरान डूबने से नौ वर्षीय बालक की मौत

चंदौली में गंगा घाट पर स्नान के दौरान डूबने से नौ वर्षीय बालक की मौत
संवाददाता - मनीष द्विवेदी 

चंदौली। एकादशी के दिन स्नान के दौरान 9 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। कमालपुर कस्बा निवासी बबलू रस्तोगी का नौ वर्षीय पुत्र संस्कार अपने करीबी रिश्तेदार के साथ एकादशी के दिन स्नान करने नरौली गंगा घाट गया। नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। हालांकि थोड़ी ही देर में से उसे बाहर निकाल लिया गया। परिजन बच्चे को लेकर कमालपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

Share this story