चंदौली में अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचफेड़वा गांव के समीप नेशनल हाईवे एक्सीडेंटल जोन, आए दिन हो रही घटनाएँ
चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचफेड़वा गांव के समीप नेशनल हाईवे - 19 पर बना ओवरब्रिज एक्सीडेंटल जोन बन चुका है। बता दें कि हर दूसरे - तीसरे दिन कोई ना कोई वाहन चालक गंभीर रूप से चोटिल हो रहा है। हादसे के शिकार लोगों की माने तो ओवरब्रिज पर तीसरे लेन की तरफ जाने पर बीच डिवाइडर के रूप निर्माण होने के कारण कोई कुछ समझ पाता है, तब तक हादसे का शिकार हो जाता है।
घायल लोगों और राहगीरों की माने तो डिवाइडर के इस निर्माण का एकाएक सामने आ जाने के कारण हादसे घटित हो रहें हैं, हादसों के बढ़ते आंकड़ों के बावजूद एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा कोई भी सेफ्टी टूल्स या मार्का प्रदर्शित नहीं किया गया है, जो एनएचएआई के अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है।