×

चंदौली में गाड़ी खड़ी करने के विवाद में हुई हत्या, सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर की आर्थिक मदद

चंदौली में गाड़ी खड़ी करने के विवाद में हुई हत्या, सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर की आर्थिक मदद

चंदौली। चंदौली जिले के सदर ब्लॉक अंतर्गत नेगुरा गांव में बीते दिनों गाड़ी खड़ी करने को लेकर मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के बीच तीखी झड़प और मारपीट हो गई। इस झगड़े में बादशाह खान नामक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

आज इस गंभीर घटना के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव और सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह 'काका' शामिल थे। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए 1 लाख रुपये का आर्थिक सहायता चेक सौंपा और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का बयान

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

पीड़ित परिवार अत्यंत पीड़ा में है। गांव का वातावरण भयग्रस्त है, जिसे समाप्त कर सामाजिक समरसता बहाल की जानी चाहिए। हम जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्रक सौंपकर देश और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था से अवगत कराएंगे।

सपा प्रवक्ता मनोज सिंह ‘काका’ का आरोप

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

इस घटना में सरकार और प्रशासन की निष्क्रियता सामने आई है। भाजपा सरकार में स्वजातीय और पोषित माफिया पूरे प्रदेश में खुलेआम घूम रहे हैं। चंदौली जिले में लगातार हत्या की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव का वक्तव्य

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

नेगुरा गांव की यह घटना दर्शाती है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा है। यहां तक कि पुलिस की मौजूदगी में भी घटनाएं हो रही हैं। अपराधी बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे हैं और सरकार न तो रोक पा रही है, न ही पीड़ितों को न्याय दिला पा रही है। हम राष्ट्रपति को पत्रक सौंपकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता जताएंगे।


विधायक ने सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक सरकारी नौकरी और समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए।

Share this story

×