मुग़लसराय विधायक ने लाखों की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

चन्दौली। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित है उसी क्रम में आज अपने विधानसभा क्षेत्र के नियामताबाद ब्लॉक में अपने विधायक विकास निधि से ग्राम सभा चांदीतारा में 9 लाख 92 हजार, ग्राम सभा डहीया में 9 लाख 98 हजार से सड़क का निर्माण कार्य विधायक रमेश जायसवाल के द्वारा शिलान्यास स्थानीय गांव के सम्मानित महिलाओं के हाथों करवाया साथ ही यह भी बताते चले की इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कहा की पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है।
जो स्वयं शिलान्यास न कर स्थानीय जनता से करवा रहा है यह हम सभी क्षेत्र वासियों का सम्मान है इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा , मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा। शिलान्यास के अवसर पर अतुल पांडे, निशा पांडे, आकांक्षा मिश्रा, मधु तिवारी, उपाध्याय जी, बृजेश मिश्रा, कुमकुम मिश्रा ,सहित विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया, सहित गांव की देव तुल्य जनता उपस्थित रही।