×

चंदौली के नियामताबाद ब्लॉक के गाव की सड़क पर जमा कीचड़ बना हादसों का कारण

chandauli news in hindi,chandauli,up news,chandauli police news,hindi news,chandauli news today,chandauli crime news,chandauli latest news,up chandauli news,chandauli police,chandauli crime news today,breaking news,chandauli murder case news today,latest news,live news,chandauli crime latest news,uttar pradesh news,latest hindi news,top news,chandauli hindi news,news,latest chandauli news in hindi

चंदौली। नियामताबाद ब्लॉक के कुंडा खुर्द गांव की मुख्य सड़क पर पिछले चार महीने से घुटने तक कीचड़ भरा हुआ है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोग लगातार फिसल कर चोटिल हो रहे हैं।

शिक्षिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, और एएनएम समेत कुल 14 लोग अब तक इस कीचड़ में गिरकर घायल हो चुके हैं, जिनमें से तीन लोगों के हाथ-पैर तक टूट चुके हैं। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद, अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

करीब 5,500 की आबादी वाले कुंडा खुर्द गांव का मुख्य रास्ता मिट्टी ढोने के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके अलावा, आसपास के रास्ते कीचड़ और पानी से भर गए हैं, जिससे लोग आते-जाते समय गिर रहे हैं और घायल हो रहे हैं। अब तक कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। 

गांव के निवासी इंद्रा सिंह के अनुसार, इस खराब रास्ते के चलते स्कूल के वाहन भी नहीं आते। सीएचओ अंजली कुमारी ने बताया कि गंदगी और कीचड़ के कारण रास्ते में चलना मुश्किल हो गया है, और दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है।

उन्होंने एक हफ्ते पहले की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वैक्सीन कैरियर लाते समय एक कर्मचारी गिरकर घायल हो गया था। वहीं, शिक्षिका सुलेखा केशरवानी भी फिसलकर चोटिल हो चुकी हैं।

प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर धीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पहले स्कूल में 132 बच्चे आते थे, लेकिन खराब सड़क के चलते अब केवल 90 बच्चे ही स्कूल पहुंच रहे हैं।

प्रधान भैयालाल यादव के अनुसार, इस सड़क का निर्माण 1992 में मंडी समिति ने किया था, लेकिन अब यह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस सड़क से एएनएम सेंटर, पंचायत भवन, और विद्यालय जाने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

हाल ही में, गांव की प्रीति (18) अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर स्कूल से लौटते वक्त फिसल गई और उसका हाथ टूट गया। इसी तरह, भिसौड़ी गांव के परमानंद यादव (42) बाइक से गिरकर अपना पैर तुड़वा बैठे, जबकि रामबृक्ष शर्मा (61) का भी हाथ टूट गया। इसके अलावा, अनुज यादव (14), अपूर्णा देवी (65), वासुदेव प्रसाद (45), अंजना चौहान (44), पूनम यादव (37), शिवलाल (52), धीरेंद्र सिंह (51), रजनीश श्रीवास्तव (40), पुष्पा देवी (45), और सुलेखा केशरी (40) भी कीचड़ के कारण घायल हो चुके हैं। 

प्रशासन का आश्वासन
एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि कुंडा खुर्द गांव की समस्या की जानकारी उन्हें मिली है, और संबंधित विभागों से बात करके समाधान के प्रयास किए जाएंगे।

Share this story