वाहनों के पास लेने के चक्कर में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन से अधिक घायल

चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के माटीगांव के सिवान में वाहनों के पास लेने के चक्कर में रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई है, बताया जा रहा है कि मारपीट में लाठी-डंडे, ईट-पत्थर व धारीदार हथियार चले है।
बता दे की ट्रैक्टर व आटो के पास लेने के चक्कर में दो पक्ष आपस में भीड़ गए। मारपीट में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल रहे। इसमें आधा दर्जन से अधिक घायल बताएं जा रहे है।
घायल शिव 22 वर्ष निवासी इब्राहिमपुर, शेखर यादव 27 वर्ष निवासी माटीगांव, राजेश कुमार 55 वर्ष निवासी इब्राहिमपुर,बालचरण 58 वर्ष निवासी इब्राहिमपुर सहित अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है इस बाबत थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।