×

चन्दौली में विश्वकर्मा समाज की मासिक बैठक सम्पन्न, जुल्म और उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होने की जरूरत

चन्दौली में विश्वकर्मा समाज की मासिक बैठक सम्पन्न, जुल्म और उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होने की जरूरत

चन्दौली। विश्वकर्मा उत्थान मंच जनपद चंदौली की मासिक बैठक आज सैयदराजा स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई, साथ ही साथ आगामी 17 सितंबर को होने वाले विश्वकर्मा पूजा महोत्सव को धूमधाम से मनाने आह्वान भी  किया गया।

चन्दौली।


बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष श्यामलाल फौजी ने कहा कि आज मौजूदा परिवेश में समाज को एकजुट और संगठित होने की जरूरत है, हमारे लोगों पर हो रहे जुल्म उत्पीड़न के खिलाफ प्रतिकार करने की आवश्यकता है। वही संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकान्त विश्वकर्मा ने कहा कि जिस तरह से समाज के लोगों को जुल्म उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है उसके प्रतिकार के लिए खड़ा होना पड़ेगा, और अपने हक हकूक और अधिकार की लड़ाई को मजबूत करना पड़ेगा।


उन्होंने बाराबंकी जिले के ज्ञानखेड़ा गांव में हुए एक विश्वकर्मा युवक की निर्मम हत्या पर रोष व्यक्त किया, और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग भी सरकार से किया, साथ ही उन्होंने विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा जी का आभार व्यक्त किया कि वह बाराबंकी जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी ओर से संवेदना व्यक्त किया और घटना की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी तक पहुंचाने का काम किया।


मुख्यमंत्री जी ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और हर हाल में ज्ञानखेड़ा गांव के विश्वकर्मा परिवार की हर संभव मदद की जायेगी। श्रीकांत विश्वकर्मा ने आह्वान करते हुए कहा कि आज जरूरत है नौजवानों को अपने हक अधिकार के लिए खड़े होने और अपने संगठित शक्ति का प्रदर्शन करने की।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

इस अवसर पर महिलासभा की जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा, राजेश व वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर संतोष शर्मा, डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा, डॉक्टर आत्माराम विश्वकर्मा, डॉक्टर विनोद विश्वकर्मा, एडवोकेट अरविंद विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, विजेंद्र विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, लालबहादुर विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा,चंद्रशेखर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, प्रेमनाथ शर्मा, गोविंद विश्वकर्मा, अवधेश विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, रघुनाथ विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, रामप्रवेश विश्वकर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में समाज के वरिष्ठजन और नौजवान साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी प्राध्यापक दीनानाथ शर्मा एवं संचालन राजेश विश्वकर्मा उर्फ (राजू कवि) ने किया।

Share this story

×