विधायक रमेश जायसवाल ने प्राथमिक विद्यालय बरहुली में व विधायक सुशील सिंह ने कंपोजिट विद्यालय ओदरा में बाल वाटिका का किया शुभारंभ

चंदौली। प्राथमिक विद्यालय बरहुली में बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शासन की मंशा के अनुरूप बाल वाटिका का भव्य शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के विधायक मा० रमेश जायसवाल ने कार्यक्रम की सरस्वती मां के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके शुरुआत की गई। तत्पश्चात कठौरी संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं अन्य कार्यक्रमों द्वारा सभी सम्मानित अभिभावकों, अधिकारियों एवं मुख्य अतिथि का मन मोह लिया। उसके पश्चात बाल वाटिका के बच्चों द्वारा अच्छी आदतों पर कार्यक्रम, प्यासा कौवा कहानी द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम की उपस्थित अभिभावकों एवं मुख्य अतिथि द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप बाल वाटिका, इसका उद्देश्य, उसकी उपयोगिता एवं नौनिहालो के भविष्य निर्माण में बाल वाटिका की उपयोगिता एवं प्राथमिक विद्यालयों में उन नौनीहालो के नामांकन से पूर्व उनकी तैयारी एवं स्कूलों की पेयारिग योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने शासन की मंशा के अनुरूप इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए एवं जनपद चंदौली में बढ़ते नामांकन, स्कूल ठहराव में जनपद के दोनों विभाग के अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व संकुल के समस्त अध्यापक अध्यापिका, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र को बधाई दी। बाल वाटिका के एवं समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों की होने वाली समस्त अभिभावक शिक्षक बैठक में अभिभावकों को ज्यादा से ज्यादा बुलाने पर जोर दिया । मुख्य अतिथि ने नौनीहालों को देश का भविष्य बताते हुए शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष बल दिया।
आज दिनांक 4 सितंबर 2025 को कंपोजिट विद्यालय ओदरा के प्रांगण में बाल वाटिका उत्साह वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मा० सुशील सिंह और विशिष्ट अतिथि विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली भी उपस्थित रहे एवं सम्बोधित किया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र मे बाल वाटिका के बच्चे बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यही बच्चे अगले वर्ष प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक मे नामांकित होते हैँ। इन बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति शासन द्वारा किया जा रहा है आप ग्रामवासी इसका लाभ उठावे।. हम सभी लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजें जिससे वह खेलकूद के साथ-साथ पढ़ने लिखने में भी रुचि ले सकें।
मा० विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी का सपना है कि गांव के प्रत्येक बच्चे पढ़ लिखकर अपने आप को कामयाब बनाए और अपने साथ-साथ अपने परिवार का अपने विकासखंड का अपने जिले का और अपने प्रदेश का नाम रोशन करें।
मा० विधायक ने अपने सम्बोधन मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया की विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं से यथाशीघ्र संतृप्त कराने का निर्देश दिया और साथ ही यह भी कहा की जो आप लोगो के स्तर से संतृप्त न हो पा रहा हो तो मुझे अवगत कराये मै उसे अपनी विधायक निधि से संतृप्त कराउगा तो आप सभी ग्राम वासियों का यह कर्तव्य बनता है कि निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा जो विद्यालयों के माध्यम से और आंगनबाड़ी केदो के माध्यम से बच्चों को दी जा रही है इसका लाभ उठाएं। उन बच्चों को खेलकूद की सामग्री के साथ-साथ पठन-पाठन के सामान भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं इसलिए आप सभी ग्रामवासी अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केदो पर भेजें और अपने मजरे अपने गांव को विकास के रास्ते पर अग्रसर करें।
विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह वो विद्यालय है जो निपुण होने के साथ-साथ खेलकूद में भी अहम भूमिका निभाता है और प्रदेश तक अपना परचम लहराए हुए हैं और मेरा पूरा-पूरा प्रयास रहता है कि मेरे विकासखंड में जितने भी परिषदीय विद्यालय संचालित हैं सभी विद्यालयों का संचालन शिक्षण व्यवस्था एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित बाल वाटिका का क्रियान्वयन अच्छी तरह से संचालित हो सके।