×

खनन विभाग ने तोड़ा राजस्व लक्ष्य, अगस्त में जमा किए 3.40 करोड़

खनन विभाग ने तोड़ा राजस्व लक्ष्य, अगस्त में जमा किए 3.40 करोड़

चंदौली। जिले का खनन विभाग राजस्व अर्जन में अपेक्षाओं से बढ़कर प्रदर्शन कर रहा है। शासन की ओर से अगस्त माह के लिए विभाग को 3.32 करोड़ रुपये राजस्व जमा कराने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के मार्गदर्शन और खनन अधिकारी गुलशन कुमार की कार्यकुशलता से विभाग ने 3.40 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा कराकर लक्ष्य को पार कर लिया।

खनन अधिकारी ने जानकारी दी कि अगस्त माह के दौरान जांच में अनियमितताओं के चलते 144 खनिज लदे वाहनों का चालान किया गया। इनसे प्राप्त जुर्माने की राशि और अन्य स्रोतों से हुई वसूली ने विभाग को लक्ष्य से आगे पहुंचा दिया।

अप्रैल से अगस्त तक रिकॉर्ड वसूली

उन्होंने बताया कि अप्रैल से अगस्त तक शासन की ओर से 20.26 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। विभाग ने इस अवधि में सख्त जांच और नियमित अभियान चलाकर 27.26 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व जमा कराया है।

कार्रवाई होगी सख्त

खनन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि खनिज लदे वाहनों की नियमित जांच की जा रही है। ओवरलोडिंग और बिना परमिट खनिज ढोने वाले वाहनों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। चालान की गई राशि वाहन स्वामी ऑनलाइन भुगतान के जरिए जमा कराते हैं, जिसके बाद ही वाहन मुक्त किए जाते हैं।

उपलब्धि का श्रेय

इस उपलब्धि का श्रेय जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के दिशा-निर्देश और खनन टीम की सक्रियता को दिया जा रहा है। विभाग का कहना है कि आने वाले महीनों में भी इसी तरह अभियान जारी रहेगा, ताकि राजस्व संग्रह में जिले को प्रदेश स्तर पर अग्रणी स्थान दिलाया जा सके।

Share this story