×

चंदौली में हाईवे किनारे खंभे से लटका मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली में हाईवे किनारे खंभे से लटका मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के समीप नेशनल हाईवे-19 पर लगे दिशा सूचक बोर्ड के खंभे से फंदे के सहारे लटकता एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान झारखंड के चतरा थाना क्षेत्र निवासी कारू भारती पुत्र फागु भारती (55 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड और कुछ नगदी बरामद हुई है, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली कि हाईवे पर दिशा सूचक बोर्ड के खंभे से एक व्यक्ति का शव लटक रहा है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ ने गमछे का फंदा बनाकर स्वयं को फांसी लगा ली।

पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share this story