×

चंदौली में कर्ज के दबाव में अधेड़ व्यक्ति ने की आत्महत्या

Chandauli News, Chandauli hindi news, Chandauli news in hindi, Chandauli breaking news, Chandauli today news, Chandauli police news, Chandauli ki khabar, Chandauli news today
संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चंदौली। जिले के चतुर्भुजपुर क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक पदमकांत खरवार उर्फ घंटू (48) अपनी पत्नी साधना और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


मृतक की पत्नी साधना ने बताया कि रविवार की रात परिवार के सभी सदस्य रोज की तरह सोने चले गए। सोमवार की सुबह जब साधना उठी, तो पति घर में नहीं थे। बाहर आकर देखने पर उन्होंने पाया कि सीढ़ियों के पास लगे फंदे से पति का शव लटक रहा है। यह देखकर वह चीखने-चिल्लाने लगीं, जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। साधना ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने एक सेमी फाइनेंस कंपनी से कर्ज लिया था। लोन की राशि कथित तौर पर दूसरों ने अपने पास रख ली, जबकि किस्त चुकाने की जिम्मेदारी परिवार पर छोड़ दी। इन कर्ज के दबाव और किस्त भरने के तनाव में पदमकांत पिछले दो दिनों से परेशान थे और इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

पुलिस ने साधना की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Share this story