देश को समृद्ध बनाने में पशुपालकों का बहुत बड़ा योगदान - सांसद वीरेन्द्र सिंह

वाराणसी। भारत को आर्थिक रूप से समृद्ध व आत्म निर्भर बनाने में भारत के पशुपालकों का बहुत बड़ा योगदान है। उक्त बातें चन्दौली के सांसद वीरेन्द्र सिंह ने चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत तरयां में भारतीय पशुपालक संघ के केन्द्रीय कार्यालय पर आयोजित पशुपालक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित " भारत के विकास में पशुपालन का महत्व" विषय पर बोलते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आज दुग्ध उत्पादन में सफलता पशुपालकों के परिश्रम की ही देन है। देश में पाले जाने वाली विभिन्न प्रकार के पशुओं की मांस व बाल से भी अच्छी आमदनी होती है। उन्होंने पशु चिकित्सालयों की सीमित संख्या व पशुओं की चिकित्सा के लिए दवाओं का बजट बहुत कम होने पर चिन्ता ब्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी समस्याओं के बाबत संसद में आवाज उठाऊंगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों ने पशुपालकों, किसानों व नौजवानो के भाग्य पर ताला लगा दिया है। इस लिए सबसे पहले इनके भविष्य को बचाने की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। आरक्षण छीनने वाले, नौकरी खत्म करने वाले, सम्बिधान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनन्द मोहन यादव गुड्डू ने कहा कि पशुपालक महंगाई की मार झेल रहे हैं ऐसे में उन्हें जानवरों को खिलाये जाने वाले चारा व दाना के साथ आवश्यक दवाओं पर सब्सिडी मिलनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पशुपालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, राहुल पाण्डेय एडवोकेट,अजीत प्रताप सिंह मुन्ना, पन्नालाल यादव, शिवकुमार यादव,डा ओम प्रकाश यादव, सुभाष यादव, अवधेश चमार, संजय यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।