×

गुरैनी पम्प के मुद्दे पर जिला प्रशासन को मनोज सिंह डब्लू ने घेरा, कहा - सजग रहे किसान नहीं तो झेलनी होगी परेशानी

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

चंदौली। गुरैनी पम्प कैनाल के मुद्दे पर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने सोमवार को विद्युत विभाग, जिला प्रशासन व सैयदराजा विधायक को आइना दिखाया। साथ ही किसानों को जागरूक रहने का आह्वान किया। बताया कि गुरैनी पम्प कैनाल के संचालन करने में बिजली विभाग व सिंचाई विभाग नाकाम है और यह नाकामी अकेले इन विभागों की नहीं, बल्कि सरकार, जिला प्रशासन चंदौली और स्थानीय विधायक की है, जो किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन किसानों के लिए छोटा काम करा पाने में पूरा का पूरा तंत्र विफल है।

 


इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरैनी पम्प कैनाल से बिजली विभाग के जेई का फोन आया था जो क्षेत्रीय किसान जले हुए ट्रांसफार्मर को मरम्मत करने के लिए नहीं दे रहे हैं। यदि किसान ट्रांसफार्मर दे दें तो जल्द ही उसे मरम्मत कराकर पुनः स्थापित कर दिया जाएगा। इस पर मनोज सिंह डब्लू ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के बाबत जवाब-तलब किया तो जेई ने बताया कि उन्हें ट्रांसफार्मर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जब सैयदराजा विधायक था तो क्षेत्र में पड़ने वाले सभी पम्प कैनालों को विधायक निधि से 25-25 लाख रुपये देने का काम किया था, जिससे सभी कैनालों पर अतिरिक्त मोटर के साथ ही विद्युत ट्रांसफार्मर रखे गए थे, ताकि गड़बड़ी होने पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर व मोटर के इस्तेमाल कर निर्वाध रूप से गुरैनी पम्प कैनाल का संचालन किया जा सके।

 

लेकिन सत्ता बदलते ही भाजपा कार्यकाल में बिजली विभाग के जेई गुरैनी पम्प कैनाल पर पड़े अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को उठा ले गए, जबकि मोटर को किसानों ने नहीं ले जाने दिया। कहा कि आज बड़े-बड़े दांवों के बीच प्रशासन व शासन एक ट्रांसफार्मर लगा पाने में नाकाम है। गुरैनी पम्प कैनाल पर सैयदराजा विधायक गए, जिलाधिकारी गए। बावजूद इसके आज तक गुरैनी पम्प कैनाल का संचालन शुरू नहीं हो सका, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। सवाल किया कि गुरैनी पम्प कैनाल पर लगा ट्रांसफार्मर कहा गया? इसका जवाब बिजली विभाग के जेई व जिला प्रशासन किसानों को दे। साथ ही उन्होंने किसानों को सजग और जागरूक रहने के लिए कहा। कहा कि यदि जागरूक नहीं रहे तो ऐसे ही उन्हें परेशानी झेलनी होगी।

Share this story

×