×

चंदौली में किसान मुद्दे पर मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा सरकार व विधायक को घेरा

चंदौली में किसान मुद्दे पर मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा सरकार व विधायक को घेरा

चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बुधवार को गुरैनी पम्प कैनाल पर आयोजित किसानों के धरने में शरीक हुए। इस दौरान उन्होंने धरनास्थल से किसानों की मांगों को मजबूती से उठाया और उसके निराकरण के लिए एक्सईएन से वार्ता की। बातचीत में एक्सईएन ने पूर्व विधायक को बताया कि गुरैनी पम्प कैनाल की क्षमता 30 क्यूसेक रह गयी है, जिस पर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने सूबे की सरकार व सैयदराजा विधायक पर जमकर सवाल किए।

Chandauli News, Chandauli hindi news, Chandauli news in hindi, Chandauli breaking news, Chandauli today news, Chandauli police news, Chandauli ki khabar, Chandauli news today


इस दौरान उन्होंने कहा कि सैयदराजा विधायक फर्जी वोट डलवाने के लिए धरने पर बैठ सकते हैं लेकिन किसानों के साथ धरने पर बैठने से उन्हें परहेज है। कहा कि 20 साल से विधायक रहते हुए एक भी कैनाल किसानों के हित में बनवाने का काम नहीं किया गया। ऐसे जनप्रतिनिधि से किसान हितों की अपेक्षा व कैनाल निर्माण की उम्मीद लगाना खुद से बेमानी होगी। कहा कि पांच साल विधायक रहते हुए कई कैनालों की क्षमता वृद्धि कराई, जिसमें गुरैनी पम्प कैनाल भी शामिल है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि सत्ता परिवर्तन के साथ ही गुरैनी पम्प कैनाल की क्षमता को घटा कर 30 क्यूसेक करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।

Chandauli News, Chandauli hindi news, Chandauli news in hindi, Chandauli breaking news, Chandauli today news, Chandauli police news, Chandauli ki khabar, Chandauli news today

यह किसानों के साथ छलावा है। उन्होंने कटाक्ष किया कि यदि किसान ऐसे ही धरने पर बैठे रहे तो सरकार गुरैनी पम्प कैनाल की क्षमता को घटाकर 20 भी कर सकती है। कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले किसानों से वादा किया था कि सपा की सरकार बनते ही गुरैनी पम्प कैनाल से जुड़ी नहरों का पक्कीकरण किया जाएगा, लेकिन सूबे सपा सत्ता में लौट नहीं सकी, जिसका खामियाजा आज किसान भुगत रहे हैं। सरकार किसानों की बात करती है, लेकिन उनके लिए काम नहीं करती। कहा कि सैयदराजा में सैयदराजा विधायक ने मंगलवार को उपचुनाव के दौरान जो किया उसे लोकतंत्र की हत्या व गुंडई कहना गलत नहीं होगा।

Share this story

×