×

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता निष्कासित, संगठन के नियमों की अवहेलना का आरोप

 भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता निष्कासित, संगठन के नियमों की अवहेलना का आरोप

चंदौली। धान के कटोरे में किसानों की आवाज बुलंद करने वाले भारतीय किसान यूनियन टिकैत टीम के तेज तर्रार मंडल प्रवक्ता मणिदेव चतुर्वेदी को संगठन के नियमों की अवहेलना के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है।

इस आशय की जानकारी वाराणसी मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप ने देते हुए आरोप लगाया कि किसानों के हित में आवाज बुलंद करने वाली टीम में नकारे सदस्यों की कोई जगह नहीं है।

बता दें कि किसानों के हितों में आवाज बुलंद करने वाली भाकियू टीम में उलट फेर का दौर स्वतंत्रता दिवस के दिन से ही आरंभ है। ध्वजारोहण कार्यक्रम के समय मंडल प्रवक्ता के शामिल ना होने और लगातार नियमों के उल्लंघन के आरोप में भाकियू से निष्कासित किया गया। टीम के इस निर्णय के बाद किसानों और संगठन के कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है।
 

Share this story