×

चंदौली में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, अब खनन माफियाओं की खैर नहीं

चंदौली में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, अब खनन माफियाओं की खैर नहीं

चन्दौली। भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, लखनऊ की प्रवर्तन टीम ने खनन विभाग की सचिव महोदया के निर्देश पर जनपद चंदौली में अवैध खनन एवं परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 07 दिसंबर 2025 की रात चकिया थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारगंज, चंदौली-मिर्जापुर बॉर्डर के पास सघन जांच अभियान चलाया।

जाँच के दौरान वाहन संख्या BR24GD2241 को बिना वैध परिवहन प्रपत्र के उपखनिज गिट्टी का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। मौके पर वाहन का चालान किया गया और संबंधित चालक/स्वामी से ऑनलाइन जुर्माना जमा कराया गया।

इसी क्रम में बिना ISTP के मोरम परिवहन कर रहे दो वाहनों को थाना कोतवाली अंतर्गत मंडी चौकी में सीज़ कर बंद कराया गया। इसके अतिरिक्त एक अन्य वाहन का ऑनलाइन चालान करवाकर मौके पर ही जुर्माना जमा कराया गया।

पूरे अभियान के दौरान टीम ने प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के तहत लगभग 1.5 लाख रुपये का राजस्व जमा करवाया।

प्रवर्तन टीम की इस कार्रवाई से अवैध खनन एवं बिना प्रपत्र परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा है। खनन विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share this story