चन्दौली में बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

चंदौली। जिले के फगुइया गाँव में बड़ौदा यूपी बैंक बर्थरा चौमुहानि शाखा द्वारा आयोजीत वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक की प्रतिनिधि रंजना मरावि ने किया।
इस अवसर पर बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार सिंह , अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार बर्नवाल एवं एफएलसी रामजी ने उपस्थित ग्राहकों, एसएचजी महिलाओ एवं ग्रामीणों को वितीय समावेशन से संबंधित जनधन खाते खोलना, ऋण योजनाओ, सामजिक सुरक्षा से संबंधित अटल पेंशन, दुर्घटना बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा की विस्तृत जानकारी दिया।
अंत में आरबीआई प्रतिनिधि रंजना मरावी द्वारा बैंक में खाते खोलने से लेकर, एटीएम प्राप्त करने, डिजिटल लेनदेन तथा उसमे होने वाली अनियमितताओं/धोखाधड़ी से सतर्क रहने की विभिन्न पैरामीटर पर जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार एवं प्रबंधक वितीय समावेशन संदीप कुमार द्वारा किया गया।