×

करजरा गांव में सुलझा जमीन का विवाद, एसडीएम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कराई नापी, इसी विवाद में पहले हो चुकी है हत्या

Chandauli News, Chandauli hindi news, Chandauli news in hindi, Chandauli breaking news, Chandauli today news, Chandauli police news, Chandauli ki khabar, Chandauli news today

चन्दौली। जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत के करजरा गांव में लंबे समय से चल रहे रास्ते के विवाद का एसडीएम अनुपम मिश्रा ने निपटारा करा दिया।यहा एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ दोनों पक्षों की मौजूदगी में जमीन की नापी कराई।जिसपर अजय प्रजापति की जमीन और कुछ सरकारी जमीन निकली।सरकारी जमीन को प्रधान को सुपुर्द किया गया।

आपको बता दे कि इसी वर्ष 6 जुलाई को धीना थाना क्षेत्र के करजरा गांव में अजय प्रजापति जमीन की बाउंड्री करा रहे थे।आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगो ने रास्ते की मांग को लेकर अजय प्रजापति से कहासुनी करने लगे और मारपीट हो गई।

जिसमें गंभीर चोट लगने पर अजय प्रजापति को अस्पताल ले जाया गया।जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।इस मामले को लेकर विभिन्न पार्टियों ने आंदोलन भी किया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा राजस्व कर्मीयो और पुलिस,पीएसी के साथ मौके पर पहुच नापी कराकर मामले का पटाक्षेप कर दिया। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि नापी कराकर मामले का निस्तारण कर दिया गया।

Share this story

×