चंदौली में आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में किया भ्रमण

चंदौली। जिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा आगामी त्यौहार होलिका दहन, होली व रमजान के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना मुगलसराय कस्बा के बाजार में व्यापारी बंधुओं के बीच सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमणशील होकर सायंकालीन पैदल गश्त किया गया।
बताया जा रहा है कि पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व बाजारों में भ्रमण कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई तथा आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर उनसें आगामी त्यौहार में शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने तथा अफवाह की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी की मदद से संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जायेगी । साथ ही साथ सोशल मीडिया टीम द्वारा अफवाह व भ्रामक सूचनाएं फैलाने व भड़काऊ पोस्ट करने वालों की सतत निगरानी की जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता भ्रामक खबर को फैलाने के लिए पायी जाती है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलाने से बचें। जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु वैधानिक नियमों का शत प्रतिशत अनिवार्य रुप से पालन किया जाना है।
पैदल गश्त के दौरान उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर आलोक कुमार, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।