चंदौली में सरकारी डॉक्टर की मदद से विरोधियों ने झूठी मेडिकल रिपोर्ट बनवाकर कराया केस
चंदौली,नियामताबाद। एक पीड़ित ने शनिवार को पीडीडीयू नगर तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान गौरी गांव के निवासी विजय बहादुर पांडेय ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से कहा, "साहब, मैंने मारपीट नहीं की, लेकिन विपक्षी ने जिला अस्पताल से फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाकर मुझ पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। "
विजय बहादुर ने आरोप लगाया कि परमानंद तिवारी नामक व्यक्ति ने बिना किसी घटना के जिला अस्पताल से गलत मेडिकल रिपोर्ट तैयार करवाई और उनके खिलाफ अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
इस झूठे आरोप से परेशान फरियादी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की अपील की। जिलाधिकारी ने तुरंत सीएमओ को निर्देश दिया कि वे मेडिकल बोर्ड का गठन कर इस मामले की जांच करें और आवश्यक कदम उठाएं।
इस समाधान दिवस में कुल 101 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो का तुरंत समाधान कर दिया गया। बाकी आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयबद्ध तरीके से सभी शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, एसडीएम आलोक कुमार, एसडीएम अविनाश कुमार, सीओ आशुतोष समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
संपूर्ण समाधान दिवस में अलीनगर थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी रोहित यादव भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल शनिवार को चोरी हो गई थी।
रोहित ने बताया कि उन्होंने शिव मंदिर के पास अपनी बाइक खड़ी की थी, लेकिन एक घंटे बाद जब वह लौटे तो उनकी गाड़ी वहां से गायब थी। उन्होंने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी और अलीनगर थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई।
chandauli news in hindi,chandauli,up news,chandauli police news,hindi news,chandauli news today,chandauli crime news,chandauli latest news,up chandauli news,chandauli police,chandauli crime news today,breaking news,chandauli murder case news today,latest news,live news,chandauli crime latest news,uttar pradesh news,latest hindi news,top news,chandauli hindi news,news,latest chandauli news in hindi