×

चंदौली में एस आई रावेंद्र सिंह ने दिखाई तत्परता, भगवानपुर तालाब के पास तीन राशि गोवंशो के साथ एक गौ तस्कर को पकड़ा

चंदौली में एस आई रावेंद्र सिंह ने दिखाई तत्परता, भगवानपुर तालाब के पास तीन राशि गोवंशो के साथ एक गौ तस्कर को पकड़ा

चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली में तैनात तेज तर्रार एस आई रावेंद्र सिंह ने अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ  घेराबंदी करके एक पिकअप वाहन में तीन राशि गोवंशो के साथ एक गौ तस्कर को पकड़ा है। बता दे कि इससे पहले भी एस आई रावेंद्र सिंह ने अकेले हाईवे पर एक कंटेनर में लगभग 42 लाख की अवैध शराब पकड़ी थी। इनकी गिनती तेज तर्रार एस आई के रूप में होती है। एस आई रावेंद्र सिंह सदर कोतवाली के मंडी चौकी प्रभारी बनने के बाद कई गौ तस्कर, शराब तस्कर, शातिर अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा है।

चंदौली में एस आई रावेंद्र सिंह ने दिखाई तत्परता, भगवानपुर तालाब के पास तीन राशि गोवंशो के साथ एक गौ तस्कर को पकड़ा

काफी हद तक अपराध नियंत्रण में इन्होंने सफलता पाई है। चंदौली के पूर्व एसपी डॉ अनिल कुमार द्वारा अच्छे कार्य करने पर एस आई रावेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जा चुका है। शनिवार दोपहर लगभग दो बजे एस आई रावेंद्र सिंह ने साथी एस आई राजेश सिंह व हेड कांस्टेबल रविन्द्र यादव के मदद से गौ तस्कर मुकेश कुमार निवासी ग्राम मोकलपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मैजिक वाहन सहित तीन राशि गोवंशो को थाना परिसर लाकर पुलिस अग्रिम कारवाई में जुट गई।

Share this story