चंदौली में एक महिला ने अपने मकान पर कब्जे को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर लगाई न्याय की गुहार
![चंदौली में एक महिला ने अपने मकान पर कब्जे को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर लगाई न्याय की गुहार](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/407427bf3f3690d7ee73c86b95723a25.jpg?width=823&height=460&resizemode=4)
चंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर की निवासिनी गायत्री देवी (75) वर्ष ने सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी आदित्य लांग्हे से मुलाकात किया। अधेड़ महिला ने आरोप लगाया कि उनके मकान के दूसरे तल पर कब्जा करके नरेंद्र मौर्य तथा अन्य दो लोग जबरदस्ती जीम का संचालन कर रहे हैं। जबकि उनके साथ कोई एग्रीमेंट नहीं हैं। इस मामले का मुगलसराय कोतवाल से कई बार शिकायत किया गया। लेकिन इसके बाद भी पुलिस मामले से अनजान हैं। एसपी ने महिला को आश्वस्त किया कि मामले की जांच करके पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।
महिला ने एसपी को बताया कि सुभाष नगर में उनका अपना मकान हैं। इसी मकान में वर्ष 2017 में किराएदारी पर पवन यादव और सोनू यादव के द्वारा जीम का संचालन किया जाता था। लेकिन इस साल 30 सितंबर को एग्रीमेंट खत्म होने के बाद लोग मकान खाली करके चले गए। इसी बीच मनबढ़ व गुण्डा प्रवृत्ति के नरेन्द्र मौर्या और उसके दो सहयोगी मकान के दूसरे फ्लोर पर कब्जा कर लिया और जीम का संचालन करके रहे।
जबकि उनके साथ कोई भी एग्रीमेंट नहीं हैं। नरेंद्र मौर्य के द्वारा पुलिस की मदद मांगने पर बार-बार धमकी दिया जा रहा हैं। वहीं इस मामले में मुगलसराय कोतवाली पुलिस की भूमिका संदिग्ध हैं। इसके चलते नरेंद्र मौर्य और उसके सहयोगियों का हौशला बढ़ा हुआ हैं। एसपी आदित्य लांग्हे ने महिला को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।