चंदौली में गोवंश को बचाने के चक्कर में डीजल से भरी टैंकर पलटी, सड़क पर फैल गया तेल, मचा हड़कंप...
चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां शनिवार की देर रात गोधना गांव के समीप नेशनल हाईवे - 19 पर गोवंश को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। टैंकर पलटने से उसमें भरा डीजल रिसते हुए सड़क पर फैलने लगा। हादसे में चालक तो बाल - बाल बच गया लेकिन हेल्पर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल हेल्पर को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
टैंकर पलटने और रिसते डीजल के कारण लोगों के बीच हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके अलीनगर पुलिस, फायर ब्रिगेड टीम और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने डेढ़ घंटे के करीब रेस्क्यू कर दो हाइड्रा और क्रेन की मदद से पलटे टैंकर को खड़ा कर सुचारू ढंग से हाइवे पर आवागमन संचालित कराया। हालांकि इस दौरान लोगों को आग लगने की आशंका सता रही थी, लेकिन एनएचएआई टीम ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बड़ी घटना घटित होने से रोक दिया।
बता दें कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन डिपो अलीनगर से डीजल लोड कर टैंकर चालक संजय सिंह और खलासी अरविंद पाल फूलपुर प्रयागराज के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गोधना गांव के समीप नेशनल हाईवे -19 पर पहुंचते ही अचानक सामने गोवंश आ जाने के कारण उसे बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। राहगीरों ने जब यह मंजर देखा तो तत्काल चालक और खलासी को बाहर निकाला। हादसे में चालक तो बाल - बाल बच गया, लेकिन हेल्पर अरविंद पाल निवासी सरवाडीह फूलपुर घायल हो गया। चालक को तत्काल राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। डीजल भरे टैंकर के हाइवे पर पलटने की सूचना मिलते ही मौके अलीनगर थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। टैंकर से रिसते डीजल की स्थिति देख लोगों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।
हालांकि राहत और बचाव कार्य में लगी टीम ने डेढ़ घंटे के रेस्क्यू के बाद दो हाइड्रा और क्रेन की मदद से पलटे टैंकर को सीधा किया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने टैंकर पर पानी की बौछारें कर आग की घटना को रोकने में जुटी रही, तब जाकर हाइवे पर सुचारू रूप से आवागमन संचालित हुआ।
इस संबंध में एनएचएआई हेल्पलाइन टीम के पेट्रोलिंग आफिसर ने बताया कि गोवंश को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई थी। जिसे पुलिस, फायर और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर सीधा कर लिया है। इस दौरान आग लगने की संभावना जताई जा रही थी, जिसे टीम ने कुशल सूझ बूझ से काबू पाते हुए हाइवे पर सुचारू ढंग से आवागमन संचालित करा लिया है।