×

एम्बुलेंस में अवैध शराब की तस्करी, लाख़ों की शराब बरामद

*🔹एम्बुलेंस से अवैध शराब तस्करी का खुलासा, चेकिंग के दौरान एम्बुलेंस से 512.250 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये) बरामद.* *🔹हरियाणा से बिहार राज्य के लिए की जा रही थी तस्करी। बिहार व उत्तर प्रदेश के 03 फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर की जा रही थी तस्करी, राज्य की सीमा बदलते ही नम्बर प्लेट में कर दिया जाता था बदलाव*  *पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक आपरेशन, अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी सदर, राजेश राय के पर्यवेक्षण में चन्दौली पुलिस टीम द्वारा एम्बुलेंस से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड के कुल 512.250 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये) की तस्करी कर रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी के दौरान विभिन्न नम्बर प्लेटों का प्रयोग किया जाता था।*   आज दिनांक 18.02.2025 को उ0नि0 संतोष कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक राजेश सिंह मय हमराह को रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान अभिसूचना प्राप्त हुयी कि हरियाणा से बिहार राज्य के लिए चन्दौली के हाईवे से एक एम्बुलेंस से अवैध शराब तस्करी की जा रही है इस सूचना पर पुलिस लाइन के सामने लगे बैरियर पर चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद एक एम्बुलेन्स (UP23T7999) सामने से आयी जिसको रोककर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की गयी तो एम्बुलेन्स के अन्दर बने बाक्स से हरियाणा राज्य निर्मित शराब की पेटियां बरामद हुयी।  पेटियो को खोलवाकर कर देखा गया तो 54 पेटी रायल स्टेज बैरल सलेक्ट (प्रत्येक पोटी में 12 बोटल तथा प्रत्येक बोतल मे 750 ML शराब अग्रेजी कुल 648x750 ML कुल 486 लीटर) व 3 पेटी मे 35 बोतल मैजिक मोमेन्ट अग्रेजी शराब (प्रत्येक बोतल मे 750 ML कुल 35x750 ML 26.250 लीटर) हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई।  गिरफ्तार एम्बुलेंस चालक की पहचान कुनाल कुमार S/O मुन्ना शाह निवासी वस्ती रोड कटरा माल्दा रोड थाना मनेर पटना बिहार के रूप में हुयी। जिसको समय करीब 05.40 बजे गिरफ्तार किया गया। एम्बुलेंस से बरामद 03 वाहन नम्बर प्लेट क्रमशः UP23T7999, BR01PJ8960, BR01PD1241 के बारे में पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इन नम्बर प्लेटों का इस्तेमाल प्रदेश बदलने पर उनकी सीमाओं में किया जाता है। जिस प्रदेश में एम्बुलेंस प्रवेश करती है वहां का नम्बर प्लेट लगा दिया जाता है। अभियुक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 338/336(3)/336(4)/340(2) बीएनएस के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। तथा बरामद वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमबीएक्ट में सीज किया गया। *पंजीकृत अभियोग* मुं.अ.सं. 36/2025 धारा 336(3), 336(4), 338, 340(2) BNS व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना चन्दौली।  *गिरफ्तार अभियुक्त* कुनाल कुमार पुत्र मुन्नाशाह, निवासी- बस्ती रोड़ कटरा, मालदा रोड, मनेर, पटना बिहार।  *बरामदगी* 1.54 पेटी रायल स्टेज बैरल सलेक्ट (प्रत्येक पोटी में 12 बोटल तथा प्रत्येक बोतल मे 750 ML शराब अग्रेजी कुल 648x750 ML कुल 486 लीटर)  2.3 पेटी मे 35 बोतल मैजिक मोमेन्ट अग्रेजी शराब (प्रत्येक बोतल मे 750 ML कुल 35x750 ML 26.250 लीटर) *हरियाणा निर्मित, अनुमानित कीमत 03  लाख रुपये।* 3.तीन वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (बिहार व यूपी)  4.एक मोबाइल। *पुलिस टीम* प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश सिंह उपनिरीक्षक संतोष कुमार तिवारी मय हमराह।  उपनिरीक्षक राजेश सिंह मय हमराह *स्वाट/सर्विलांस-* उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम हे0का0 अरविंद भारद्वाज हे0का0 राणा प्रताप सिंह हे0का0 आनंद सिंह हे0का0 रामानंद यादव हे0का0 प्रेम यादव का0 अजीत कुमार सिंह का0 नीरज कुमार मिश्रा का0 मनोज कुमार यादव का0 मनीष कुमार

चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चन्दौली पुलिस टीम द्वारा एम्बुलेंस से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड के कुल 512.250 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये) की तस्करी कर रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी के दौरान विभिन्न नम्बर प्लेटों का प्रयोग किया जाता था।


आज दिनांक 18.02.2025 को उ0नि0 संतोष कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक राजेश सिंह मय हमराह को रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान अभिसूचना प्राप्त हुयी कि हरियाणा से बिहार राज्य के लिए चन्दौली के हाईवे से एक एम्बुलेंस से अवैध शराब तस्करी की जा रही है इस सूचना पर पुलिस लाइन के सामने लगे बैरियर पर चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद एक एम्बुलेन्स (UP23T7999) सामने से आयी जिसको रोककर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की गयी तो एम्बुलेन्स के अन्दर बने बाक्स से हरियाणा राज्य निर्मित शराब की पेटियां बरामद हुयी।


पेटियो को खोलवाकर कर देखा गया तो 54 पेटी रायल स्टेज बैरल सलेक्ट (प्रत्येक पोटी में 12 बोटल तथा प्रत्येक बोतल मे 750 ML शराब अग्रेजी कुल 648x750 ML कुल 486 लीटर) व 3 पेटी मे 35 बोतल मैजिक मोमेन्ट अग्रेजी शराब (प्रत्येक बोतल मे 750 ML कुल 35x750 ML 26.250 लीटर) हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई।


गिरफ्तार एम्बुलेंस चालक की पहचान कुनाल कुमार S/O मुन्ना शाह निवासी वस्ती रोड कटरा माल्दा रोड थाना मनेर पटना बिहार के रूप में हुयी। जिसको समय करीब 05.40 बजे गिरफ्तार किया गया। एम्बुलेंस से बरामद 03 वाहन नम्बर प्लेट क्रमशः UP23T7999, BR01PJ8960, BR01PD1241 के बारे में पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इन नम्बर प्लेटों का इस्तेमाल प्रदेश बदलने पर उनकी सीमाओं में किया जाता है। जिस प्रदेश में एम्बुलेंस प्रवेश करती है वहां का नम्बर प्लेट लगा दिया जाता है। अभियुक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 338/336(3)/336(4)/340(2) बीएनएस के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। तथा बरामद वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमबीएक्ट में सीज किया गया।

एम्बुलेंस में अवैध शराब की तस्करी, लाख़ों की शराब बरामद
पंजीकृत अभियोग

मुं.अ.सं. 36/2025 धारा 336(3), 336(4), 338, 340(2) BNS व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना चन्दौली।


गिरफ्तार अभियुक्त

कुनाल कुमार पुत्र मुन्नाशाह, निवासी- बस्ती रोड़ कटरा, मालदा रोड, मनेर, पटना बिहार।


बरामदगी

 * 54 पेटी रायल स्टेज बैरल सलेक्ट (प्रत्येक पोटी में 12 बोटल तथा प्रत्येक बोतल मे 750 ML शराब अग्रेजी कुल 648x750 ML कुल 486 लीटर)

* 3 पेटी मे 35 बोतल मैजिक मोमेन्ट अग्रेजी शराब (प्रत्येक बोतल मे 750 ML कुल 35x750 ML 26.250 लीटर) हरियाणा निर्मित, अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये।

 * तीन वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (बिहार व यूपी)

* एक मोबाइल।


पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश सिंह
उपनिरीक्षक संतोष कुमार तिवारी मय हमराह।
उपनिरीक्षक राजेश सिंह मय हमराह


स्वाट/सर्विलांस-

उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम
हे0का0 अरविंद भारद्वाज
हे0का0 राणा प्रताप सिंह
हे0का0 आनंद सिंह
हे0का0 रामानंद यादव
हे0का0 प्रेम यादव
का0 अजीत कुमार सिंह
का0 नीरज कुमार मिश्रा
का0 मनोज कुमार यादव
का0 मनीष कुमार

Share this story

×