×

चंदौली को मिली इफको, डीएपी व एन.पी.के खाद, किसानों के चेहरे खिले

चंदौली को मिली इफको, डीएपी व एन.पी.के खाद, किसानों के चेहरे खिले

चंदौली। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद के सभी किसान भाईयों को अवगत कराना है कि इफको की 1660Mt( 33200बैग) डीएपी और 443Mt एनपीकेएस NPKS (8860 बैग) की मात्रा जनपद को प्राप्त हो गई है। जिन साधन सहकारी समितियों का पैसा पहले से जमा है उन्हें सीधे रैक प्वाइंट से उनके समितियों पर भिजवा दिया गया है। अवशेष समितियों को उनके द्वारा पैसा जमा किए जाने के उपरांत पीसीएफ गोदाम के माध्यम से उनके सोसायटियों पर भिजवा दिया जाएगा।

 

 Chandauli khad

Chandauli khad

दो दिन के अंदर प्राइवेट HURL कंपनी का भी 400MT (8 हजार बैग) डीएपी पीसीएफ को और 125MT DAP( 2500 बैग) निजी क्षेत्र को तथा एनएफएल का NFL का भी 800MT (16 हजार बैग) पीसीएफ को और 450MT (9 हजार बैग) निजी क्षेत्र को डीएपी उपलब्ध हो जाएगी। सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि नियमानुसार ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाकर उर्वरक का क्रय करें।

इन समितियों को सीधे रैक प्वाइंट से उर्वरक (खाद) बिक्री हेतु पहुंचा

बजहाँ, सिकरी, बबुरी, अदसड, असना, बरहनी, छतेम, सिधना, जेवरियाबाद, घोसवाँ, चिरईगाँव, पिपरी भैसा, डिग्धी बरहनी, करवत, छित्तमपुर, भरछा, पचोखर,  व्यासपुर, मढ़िया, कबीरपुर, कि० चकिया, उतरौत, शिकारगंज, चकिया क्रय विकय, सिकन्दरपुर, शहाबगंज, खरौझा, इलिया, सिंघरौल, नौगढ़, मझगाँवा, बोझ, बरवाडीह, तेन्दुईताजपुर, सलेमपुर, धरहरा, नोनार, गोकुलपुर, बढवलडीह, संघती, बीसापुर, कैलावर, कैथी, महरखा,नादी, मारूफपुर, चकिया बिहारी मिश्र, टाण्डाकला, सेवढी, जनौली, अवही, एवती।

Share this story

×