चन्दौली में भारी मात्रा में पकड़ाई विदेशी शराब, पुलिस ने 4 तस्करों को किया गिरफ्तार
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है। एसओजी सैयदराजा और कंदवा पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ा है। कंदवा पुलिस और एसओजी ने क्रेटा कार और सफारी स्टॉर्म कार से 300 बोतल हरियाणा मार्का का अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
पुलिस टीम ने क्रेटा कार से 234 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है। दोनों वाहनों से पटना और नालंदा बिहार निवासी चार शराब तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। वहीं फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुआ है।
सैयदराजा पुलिस ने बोलेरो वाहन से 50 पेटी टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया है। जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र निवासी शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बिहार निवासी सभी चारों तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहे थे।
पकड़े गए तस्कर क्रेटा कार और सफारी स्टोर्म गाड़ी में नंबर प्लेट बदलकर शराब तस्करी कर रहे थे। पकड़ा गया शहाबगंज निवासी शराब तस्कर जिले में स्थित शराब की दुकानों से शराब खरीद कर इकट्ठा कर बिहार के होटलो में सप्लाई करता था।
पुलिस आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी गयी है। सभी शराब तस्करों को जेल भेज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।