×

होम्योपैथिक दवा व्यापारियों का बड़ा फैसला, 12 मई से हर सप्ताह एक दिन बन्द रहेंगी दुकानें

चन्दौली।
संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चन्दौली। मुगलसराय, वाराणसी और चंदौली के होम्योपैथिक दवा व्यापारियों ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीलर एसोसिएशन ने घोषणा की कि 12 मई 2025 से सभी होम्योपैथिक दवा की दुकानें सप्ताह में एक दिन बंद रहेंगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शशि प्रकाश वार्ष्णेय समेत कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे। इनमें नियाज अहमद, रियाज अहमद, अनुज वार्ष्णेय, वेद प्रकाश वार्ष्णेय, राजकुमार शर्मा, अजीत कुमार, विशाल जायसवाल, जय प्रकाश जयसवाल और अनुराग राज शामिल रहे।

यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। इस फैसले से तीनों जिलों के होम्योपैथिक दवा विक्रेताओं को साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिलेगा। एसोसिएशन ने सभी दवा विक्रेताओं से इस निर्णय का पालन करने की अपील की है।

Share this story

×