चंदौली में होली मिलन समारोह का आयोजन, कार्यक्रम में पहुंचे सैयदराजा विधायक

चंदौली। सकलडीहा विश्वकर्मा उत्थान मंच जनपद चंदौली के तत्वाधान में सैयदराजा विधानसभा के ग्राम सभा खोर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आपसी प्रेम सौहार्द के पर्व होली की एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित गायक कलाकारों द्वारा होली गीत सुनकर लोग होली की मस्ती में सराबोर हो गए।
कार्यक्रम में धर्मेंद्र विश्वकर्मा, सिद्धार्थ विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, चंदू विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, रिंकू विश्वकर्मा, नेता विश्वकर्मा, कालिका विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा, बृजनाथ विश्वकर्मा, नंद कुमार विश्वकर्मा, अविनाश विश्वकर्मा, रमेश प्रधान,
शिव प्रकाश विश्वकर्मा, सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य घनश्याम विश्वकर्मा एवं संचालन उत्थान मंच के नेता श्रीकांत विश्वकर्मा ने किया।