चन्दौली में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से पुआल का ढेर जलकर खाक, दमकल ने आग पर किया काबू
चंदौली। जिले के पीडीडीयू नगर तहसील अंतर्गत सरेसर काली मंदिर के पास मंगलवार की सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में आने से धान के पुआल का ढेर जलकर खाक हो गया। धान का पुआल ट्रैक्टर में लोड करके घर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र घुस खास निवासी विक्रम यादव पशुओं के चारे के लिए नसीरपुर पट्टन गांव से एक बीघा का धान का पुवाल ट्रैक्टर पर लोड कर घर ले जा रहे थे। जैसे ही सरेसर काली मंदिर के पास ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे कि धान के पुवाल में 11 हजार तार की चपेट में गया। जिससे धान के पुवाल ढेर में आग लग गई।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने जलते हुए धान के पुवाल को ट्रैक्टर से नीचे गिरा दिया जिससे ट्रैक्टर आग लगने से बच गई। आग की लपेट उठाती दे ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी, सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना के दौरान मौके पर स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटना को रोकने के लिए बिजली विभाग से 11 हजार तार को थोड़ा ऊपर करने की मांग की।