×

एमडी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में प्रेशर एवं फेयरवेल समारोह का भव्य आयोजन

एमडी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में प्रेशर एवं फेयरवेल समारोह का भव्य आयोजन

चंदौली। चंदौली मानव विकास एवं कल्याण संस्था द्वारा संचालित एमडी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, सकलडीहा रोड चंदौली के विशाल सभागार में नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेशर एवं फेयरवेल समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई।

चंदौली।

मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी चंदौली राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग एवं फार्मेसी क्षेत्र पूरी तरह सेवा भाव पर आधारित है। उन्होंने कहा कि “चिकित्सक तो दवा लिख देता है, पर असली जिम्मेदारी नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ पर होती है। रोगियों में प्रेम, विश्वास और सहानुभूति पैदा करिए—आधा रोग स्वयं दूर हो जाएगा।” उन्होंने छात्रों को लगातार सीखते रहने, संतोष न करने और अपनी शिक्षा की ‘महक’ समाज में फैलाने की प्रेरणा दी।

चंदौली।

विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा ने अस्पताल और पुलिस सेवा की समानता बताते हुए कहा कि दोनों क्षेत्रों का मूल उद्देश्य जनसेवा है। उन्होंने कहा कि “हॉस्पिटल में कोई रोगी बताकर नहीं आता और पुलिस के पास भी फरियादी बताकर नहीं आता। इसलिए हर परिस्थिति में सेवा और संवेदनशीलता जरूरी है।” उन्होंने फेयरवेल ले रहे विद्यार्थियों को रोगियों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की नसीहत दी।

क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार ने छात्रों को ‘सेवा परमो धर्म’ के सिद्धांत पर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग पेशा ईश्वर की सच्ची पूजा है और रोगी के मन में विश्वास, प्रेम एवं सकारात्मक व्यवहार ही उपचार का सबसे बड़ा हिस्सा होता है।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार वर्मा ने अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “जिस शिक्षा और संस्कार को आपने कॉलेज से पाया है, उसे समाज में फैलाते रहिए। कॉलेज के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे।” उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह में कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने की, जबकि संचालन कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फेकन प्रसाद, राम भजन, बृजमोहन मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, ओमप्रकाश, बृजेश प्रधान, राम आशीष प्रधान, विजय प्रधान, आनंद, जय सिंह, अर्जुन आर्य, शिवकुमार, यमन सिंह, अजीत सिंह, अमित कुमार, धर्मेंद्र सिंह, यासमीन, सुशील, रोहित, शिवम, प्रीति, सोनम, खुशबू, आरती, प्रतिमा सरकार, विनीता, दिलीप, रिंकू, अभिषेक, संतोष, बृजेश, अनुष्का, निधि, दिव्या, लक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Share this story